विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, किशनगंज।
शराब बंदी को किशनगंज मे सार्थक बनाने को लेकर उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को जिले के अलग अलग जगहों में ड्रान कैमरे के मदद से चलाया छापेमारी अभियान।छापेमारी कोचाधामन थाना क्षेत्र के हिम्मतनगर, साहपूर में वार्ड नंबर 8 में, कुट्टी पंचायत में लारंगा संथाल टोला के वार्ड संख्या 11 में, भवानीगंज में वार्ड संख्या 7 में व मौजाबाड़ी घाट के पास ड्रान कैमरे से छापेमारी की गई। उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के नेतृत्व में की गई कार्रवाई का नेतृत्व उत्पाद थानाध्यक्ष राम विनय कुमार कर रहे थे। कार्रवाई में 350 लीटर शराब निर्माण की सामग्री, 25 लीटर चुलाई शराब जब्त किया गया। जब्त शराब व शराब निर्माण की सामग्री को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। इधर भवानीगंज में ड्रोन कैमरा से छापेमारी के दौरान बाइक से जा रहे तो युवकों को रुकवाया गया।
जांच के दौरान दोनो युवकों के शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही युवक के बाइक की डिक्की की तालाशी ली गई तो बाइक की डिक्की में 180 एमएल का दो बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। इसके बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया युवक भगाल के नूर सलाम व आमिर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही हैं। उत्पाद टीम शुक्रवार जिले के विभिन्न स्थानों में छा पेमारी के लिए निकली। इस दौरान टीम कोचाधामन थाना क्षेत्र के इलाकों में पहुंची। वहां पहुंचकर टीम के द्वारा जैसे ही ड्रोन कैमरे से तालाशी आरंभ की गई शराब पीने वालो व बेचेन वालों के बीच हड़कम्प मच गया। यहां तक की ड्रोन कैमरे की नजर पड़ते ही ग्रामीणो मे भी हड़कम्प मच गया। उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद ने कहा कि जिले में चेक पोस्ट के साथ साथ अलग अलग स्थानों में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। शराब पीने व बेचने वालों के विरूद्ध हर स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में ड्रोन कैमरे से भी छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।