Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज एसपी कुमार आशीष 12 पुलिस पदाधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने 12 पुलिस पदाधिकारियों से जवाब तलब करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। काम में लापरवाही को लेकर सभी को सख्त आदेश दिया है कि वे अपना स्पष्टीकरण दें। इसके साथी ही संतोषजनक जवाब न देने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है। कांडों के निष्पादन का आदेश निर्गत किये जाने के बाद भी न्यायालय में अंतिम प्रपत्र समर्पित नहीं करने के कारण 12 पुलिस पदाधिकारियों से एसपी कुमार आशीष ने स्पष्टीकरण मांगा है। इनमें अवर निरीक्षक और सहायक अवर निरीक्षक स्तर के पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं। एसपी कुमार आशीष ने बताया कि स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं देने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है उसमें टाउन थाना में प्रतिनियुक्त अवर निरीक्षक विनय कुमार उपाध्याय, राम लाल भारती, अवर निरीक्षक सरोज कुमार, शहनवाज खान, परवेज आलम, अखिल कुमार पासवान, अंजनी कुमार, प्रीतम रजक शामिल हैं। सहायक अवर निरीक्षक स्तर के पुलिस पदाधिकारियों में जनार्दन राय, संजय आजाद, राघवेंद्र उपाध्याय, श्याम स्वरूप सिंह यादव शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि अगस्त माह में लंबित निष्पादित कांडों की समीक्षा के क्रम में अंतिम आदेश निर्गत किया जा चुका है। इसके बावजूद भी इन पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा न्यायालय में अंतिम प्रपत्र समर्पित नहीं किया गया है। यह लापरवाही के साथ साथ वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश को नहीं मानने के साथ साथ उनके अनुशासनहीनता को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *