Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसपी किशनगंज ने टाउन थाना में की बैठक, राज्य से बाहर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन कर किया रवाना।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनू ने टाउन थाना के अनुसंधान कक्ष में आज फिर दूसरे दिन शुक्रवार को भी पुलिस पदाधिकारियों के समीक्षात्मक बैठक आयोजित कर फरार अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने की कड़ी हिदायत दी है। बैठक में अन्य राज्यो के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने तीन विशेष टीमों का गठन किया है और इन अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम को रवाना किया जा चुका है। इसके अलावे जिले के रास्ते राज्य में शराब का खेप भेजने वाले माफियाओं को पकड़ने के तैयारी में किशनगंज पुलिस जुट गई है। वहीं स्पेशल टीम ने अलग अलग राज्यो में जाकर कैम्प करना शुरू कर दिया है। जिसके बाद बड़े माफियाओं तक पहुंचने के लिए कदम उठाएंगे और स्थानीय पुलिस की मदद से माफियाओं को गिरफ्तार कर किशनगंज लाएंगे। एक टीम को बंगाल भेजा गया है। दूसरे टीम को बिहार के अन्य जिलों में भेजा जा रहा है। तीसरी टीम उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा व राजस्थान जाएंगे। जहां कैम्प करने के बाद पूरी कुंडली खंगालेंगे। इस पूरे कार्रवाई का नेतृत्व स्वयं एसपी डॉ इनामुल हक मेगनु करेंगे। जिससे किसी प्रकार की परेशानी टीम को न हो। उन्होंने कहा कि शराब के कई खेप पकड़े गए थे, जिसमे कुछ लोगों की गिरफ्तारी होती है और मुख्य सरगना का नाम पता चल जाता है। लेकिन उन तक टीम पहुंच नही पाती है। ऐसे लंबित कांडों का निष्पादन करने के लिए टीम का गठन किया गया है। बाहर अन्य राज्यों में बैठे शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए बाहर जाएंगे। जहां कैम्प करके ऐसे लोगों को गिरफ्तार करेंगे। उन्होंने कहा कि लगातार रिव्यू किया जा रहा है। एसडीपीओ के द्वारा सभी थानों का रिव्यू किया गया। वे स्वयं टाउन थाना के एक एक कांडों का निष्पादन कर रहे हैं। एसपी ने बताया की टाउन थाना, महिला थाना और एससी एसटी थाने में जितने भी संगीन अपराधों तथा हत्या, दुष्कर्म के लंबित कांड हैं, उनका 60 दिनो के अंदर निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा की 300 दिनो से जो लंबित कांड है उनका निपटारा अगले दो महीने में कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *