राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज मुख्यालय स्थित कैल्टेक्स चौक पर अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी विजेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ पहुंच कर मॉक ड्रिल कार्यक्रम के तहत आग पर काबू पाने के लिए आम लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान अग्निशमन के पदाधिकारी विजेंद्र कुमार ने गैस सिलेंडर में आग जलाकर तीन-चार तरीके से आग बूझकर आम लोगों को बताया।