राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज शहर में चोरो का उत्पाद थम ने का नाम ही नही ले रहा हैं। पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहे है चोर। विगत सोमवार की देर रात्री किशनगंज शहर के खनका चौक के समीप एक घर में अंधेरे का फायदा उठा कर एक चोर घुस गया। वही घर वालो को इसकी भनक लगने के बाद उसे पकड़ लिया और इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद टाउन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चोर को हिरासत में लिया। चोर के पास से एक मोबाइल व पर्स बरामत हुआ।
गाड़ीवान मोहल्ला वार्ड नं 17 निवासी मोहम्मद सोहराव ने टाउन थाना को आवेदन देकर यह जानकारी दी कि आफताब अली उम्र करीब 27 वर्ष पिता स्वर्ग असगर अली साकिन रुईधासा खनका थाना व जिला किशनगंज का रहने वाला यह युवक मेरे घर में रात्री करीब 2 बजे चोरी छुपे घर में घुस कर मेरे बड़े पुत्र मुर्तज़ा के कमरे से मोबाईल व पर्स चोरी कर भागने का प्रयास कर रहा था। उसी दौरान मेरे पुत्र मुर्तज़ा की नींद खुल गई और उसने चोर को पकड़ कर शोर मचाया। जिसके बाद घर के सभी सदस्य जग गए और चोर को सख्ती से पकड़ कर पुलिस को सूचना दी गई। वही शोर गुल सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए। वही टाउन थाना पुलिस ने आवेदन लेकर सुसंगत धाराओं के तहत आरोपी युवक पर मामला दर्ज किया। वही मामला दर्ज करने के बाद आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।