Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज के चकला पंचायत में क्षेत्र भ्रमण कर क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का डीएम ने किया निरीक्षण, योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने का दिया निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवम संवेदनशील बनाने के निमित जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वरीय पदाधिकारियों ने भी क्षेत्र भ्रम कर योजनाओं का किया निरीक्षण।

निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर होगी समीक्षा।

प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवम संवेदनशील बनाने के निमित जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने स्वयं चकला पंचायत में भ्रमण कर विभिन्न क्रियान्वित योजनाओं का जायजा लिया। साथ ही, जिलाधिकारी किशनगंज के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त, वरीय उप समाहर्त्ता समेत जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने क्षेत्र भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया और विहित प्रपत्र में निरीक्षण प्रतिवेदन डीएम को समर्पित किया है।

मालूम हो कि किशनगंज डीएम श्रीकांत शास्त्री सर्वप्रथम चकला पंचायत के चकला उच्च विद्यालय निरीक्षण हेतु पहुंचे और विद्यालय में पठन – पाठन, बच्चो और शिक्षकों की उपस्थिति, मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। कई कक्षाओं में पर्याप्त रोशनी, पंखा का अभाव देखकर उपस्थित हेडमास्टर को व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। तुरंत बाद, चकला पंचायत के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 62 का निरीक्षण कर सेविका और सहायिका से बच्चो की उपस्थिति, पोषाहार वितरण आदि की जानकारी ली। केंद्र संचालन सुव्यवस्थित पाया गया। तत्पश्चात चकला स्थित डायट, प्रशिक्षण केंद्र का गहन निरीक्षण किया। ब्वॉयज और गर्ल हॉस्टल को देखा और उसमे निबंधन की जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय, भेड़ियाडांगी, चकला भ्रमण कर विद्यालय में पठन पाठन की व्यवस्था, कक्षा संचालन, बेंच डेस्क उपलब्धता, कक्षा में पर्याप्त रोशनी, एमडीएम की गुणवत्ता को देखा। जिलाधिकारी शिक्षण कार्य को लेकर गंभीर दिखे, मौके पर पठन पाठन संतोषप्रद रहा। इसके अतिरिक्त चकला स्थित जन वितरण प्रणाली दुकानकर (इम्तियाज) के स्टॉक की जांच, पीओएस मशीन द्वारा वितरण, राशन/किरासन उठाव, सीएमआर की गुणवत्ता का निरीक्षण करते हुए डीएम ने नियमित जांच के बिंदु पर पणन पदाधिकारी(एमओ) को निर्देशित किया।

डीएम ने स्थानीय लोगो से पीडीएस डीलर के बारे में फीडबैक प्राप्त किया। हर घर नल जल योजनाओं की जांच में डीएम ने स्थानीय लोगो के सुझाव और शिकायत को सुना। प्रायः लोगो ने जलापूर्ति की समस्या से अवगत कराया। सात निश्चय अंतर्गत नाला निर्माण, नाली गली योजना और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान खाद की कालाबाजारी के बिंदु पर पैक्स और पीडीएस दुकान पर सघन जांच की गई। बुनियाद केंद्र का भ्रमण भी डीएम ने किया। प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन अमृत सरोवर का अवलोकन किया और मेंटेनेंस के बिंदु पर निर्देश दिया।

उप स्वास्थ्य केंद्र, चकला में हो रहे वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण समेत सुलभ स्वास्थ्य सुविधाओ का निरीक्षण डीएम ने किया और स्थानीय लोगो से एएनएम के केंद्र पर उपलब्धता के संबंध में फीडबैक लिया। इसी प्रकार, जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने मनरेगा योजनाओं, पीएम ग्रामीण आवास योजनाओं, पीडीएस, पैक्स केंद्र का भी निरीक्षण किया। जिले के सभी प्रखंड में पंचायत में पूर्व प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने सुबह में ही अपने आवंटित पंचायत में पहुंचकर निरीक्षण किया। निर्देशानुसार निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित किया गया है। तदनुसार अग्रेतर कार्रवाई अपेक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *