सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
किशनगंज के टाउन थाना पुलिस ने शराब के नशे में दो युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बंगाल के काशीबाड़ी से शराब पीकर लौट रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने रामपुर चेकपोस्ट मे दोनों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी रंजीत कुमार व लव कुमार बीरपुर अनगढ़ निवासी को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच की गई जांच मे शराब की पुष्टि होते ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दोनों आरोपी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के सूचना धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया है।
