राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज शहर के बेलवा पंचायत अंतर्गत तालुका गांव निवासी व्यक्ति जफर आलम मोटरसाइकिल पर सवार होकर किशनगंज आ रहा था। इसी दौरान तालुका गांव चौक के समीप टोटो में जोरदार ठोकर आमने-सामने में हो गया। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार तालुका गांव निवासी व्यक्ति जाफर आलम बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजनों ने इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। सदर अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उचित इलाज करते हुए स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज हेतु हाई सेंटर अस्पताल रेफर कर दिया।