राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
पूरे विश्व मां वह शब्द है जिसका कोई तोड़ नहीं है मां अपने बच्चों को 9 महीने तक अपनी कोख में रखकर दुख तकलीफ पीड़ा झेल कर उसे बच्चे को इस रंग बिरंगी दुनिया में लाती है। और उसे पढ़ा लिखा कर एक काबिल होशियार अच्छे मुकाम पर पहुंच कर शादी विवाह करती है। लेकिन जब वही बच्चे बड़े होकर शादी विवाह करने के बाद अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने मां पर अत्याचार करने लगता है तो उसे मां पर क्या बिकती है यह एक मन ही जानती है एक ऐसा ही मामला किशनगंज शहर के धरमगंज मोहल्ले से आ रही है। वही आज दिन मंगलवार को किशनगंज शहर के धर्मगंज मोहल्ले की रहने वाली एक वृद्ध महिला अपने बेटे व बहु पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को टाउन थाना पहुंची।
वृद्ध महिला ने किशनगंज टाउन थाना में एक लिखित आवेदन सौंपा। महिला ने जैसे ही आवेदन दिया सदर थाना के प्रशिक्षु अवर निरीक्षक सूरज कुमार ने पहले वृद्ध महिला को बैठने को कहा। इसके बाद वृद्ध महिला के थाना आने के कारण जाना। इसके बाद महिला ने अपनी आप बीती सुनते हुए रोने लगी। वही इस दौरान वृद्ध महिला के बेटे व बहू के खिलाफ टाउन थाना में शिकायत दर्ज कर लिया गया।