देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने आज बहादुरगंज प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेकर जल्द से जल्द कटाव रोधी कार्य करवाने का आश्वाशन ग्रामीणों को सौंपा है। बताते चले की बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लौचा, निशंद्रा, महेशबथना सहित कई पंचायतों में नेपाल के तराई इलाके से बहने वाली नदियों में बारिश के आगाज के साथ ही बाढ़ की संभावना बनी रहती है साथ ही साथ नदियों के तेज परवाह के कारण कटाव की समस्या भी बनी रहती है।
वहीँ तेज कटाव के कारण प्रत्येक वर्ष दर्जनों परिवारों का आशियाना नदी के आगोश में समा जाता है एवं ग्रामीणों को भय के माहौल में जीवन यापन करना मजबूरी बन गयी है। वहीँ इसी क्रम में आज नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के कई बाढ़ प्रभावित गावं का दौरा कर नदी कटाव का जायजा लिए। जहाँ मौके पर जिला पदाधिकारी के साथ ही साथ जिला परिषद अध्यक्षा नुदरत महजबी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि इमरान आलम के साथ ही साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारीगण मौजूद रहे।