अनैतिक देह व्यापार को लेकर पुलिस ने किशनगंज जिले के प्रेमनगर रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर कुल 27 महिला पुरुष को हिरासत में लिया है। देह व्यापार से जुड़े 23 महिला व चार पुरुष ग्राहक इसमें शामिल है।मामला जिले के बाहादुरगंज थाना क्षेत्र के अररिया- सिलिगुड़ी एच एच-327 ई सड़क किनारे स्थित प्रेमनगर रेड लाइट एरिया का है।
यह छापेमारी रविवार की शाम बाहादुरगंज पुलिस ने एसपी डॉ इनामुल हक मेगनू के निर्देश पर बाहादुरगंज सीआई व एसएचओ चित्तरंजन यादव के नेतृत्व में प्रेम नगर स्थित रेड लाइट एरिया में कर संदिग्ध सामानों के साथ 23 महिला समेत 4 पुरुष को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। हिरासत में लिये गये तकरीबन सभी महिला देह व्यापार से जुड़ी है वहीं गिरफ्तार चार पुरुष ग्राहक बताये जा रहे है।
जानकारी के अनुसार बाहादुरगंज के प्रेमनगर स्थित रेड लाइट एरिया एनएच सड़क किनारे होने के साथ अंतराष्ट्रीय व अन्तराजिय सीमा से सटा हुआ है। जिससे अनैतिक देहव्यापार के साथ युवतियों की खरीद बिक्री का ट्रांजिट पॉइंट भी माना जाता है। इस रेड लाइट एरिया में कई राज्यों से महिलाओं को लाकर उनसे जबरन देह व्यापार कराया जाता है। और नेशनल हाईवे सड़क किनारे होने के कारण बृहद पैमाने में ट्रक चालक ग्राहक बनकर आते है। इतना ही नहीं इस रेड लाइट एरिया में नाबालिग लड़की से भी जबरन देह व्यापार कराया जाता है। जिस कारण आसपास के क्षेत्रों से भी स्थानीय ग्राहकों का जमावड़ा लगा रहता है।
सारस न्यूज, किशनगंज।
अनैतिक देह व्यापार को लेकर पुलिस ने किशनगंज जिले के प्रेमनगर रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर कुल 27 महिला पुरुष को हिरासत में लिया है। देह व्यापार से जुड़े 23 महिला व चार पुरुष ग्राहक इसमें शामिल है।मामला जिले के बाहादुरगंज थाना क्षेत्र के अररिया- सिलिगुड़ी एच एच-327 ई सड़क किनारे स्थित प्रेमनगर रेड लाइट एरिया का है।
यह छापेमारी रविवार की शाम बाहादुरगंज पुलिस ने एसपी डॉ इनामुल हक मेगनू के निर्देश पर बाहादुरगंज सीआई व एसएचओ चित्तरंजन यादव के नेतृत्व में प्रेम नगर स्थित रेड लाइट एरिया में कर संदिग्ध सामानों के साथ 23 महिला समेत 4 पुरुष को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। हिरासत में लिये गये तकरीबन सभी महिला देह व्यापार से जुड़ी है वहीं गिरफ्तार चार पुरुष ग्राहक बताये जा रहे है।
जानकारी के अनुसार बाहादुरगंज के प्रेमनगर स्थित रेड लाइट एरिया एनएच सड़क किनारे होने के साथ अंतराष्ट्रीय व अन्तराजिय सीमा से सटा हुआ है। जिससे अनैतिक देहव्यापार के साथ युवतियों की खरीद बिक्री का ट्रांजिट पॉइंट भी माना जाता है। इस रेड लाइट एरिया में कई राज्यों से महिलाओं को लाकर उनसे जबरन देह व्यापार कराया जाता है। और नेशनल हाईवे सड़क किनारे होने के कारण बृहद पैमाने में ट्रक चालक ग्राहक बनकर आते है। इतना ही नहीं इस रेड लाइट एरिया में नाबालिग लड़की से भी जबरन देह व्यापार कराया जाता है। जिस कारण आसपास के क्षेत्रों से भी स्थानीय ग्राहकों का जमावड़ा लगा रहता है।
Leave a Reply