Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज के बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर का किया क्षेत्र भ्रमण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बुधवार को बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर का भ्रमण किया। कक्षा दसवीं के छात्राओं को भारत-बांग्लादेश बॉर्डर का भ्रमण कराया गया। 9वीं बटालियन बीएसएफ के डीआईजी चारु ध्वज अग्रवाल एवं टू आई सी कमांडेंट सत्यदेव कुमार की अनुमति से भारत-बांग्लादेश बॉर्डर का भ्रमण करवाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने देश सेवा में लगे बीएसएफ के कार्य को नजदीक से देखकर काफी प्रभावित दिखे। इस दौरान छात्राएं काफी उत्साहित दिखी और फोर्स में सेवा करने की इच्छा व्यक्त की। स्कूल की ओर से आयोजित निशुल्क शैक्षणिक यात्रा की अनुमति देते हुए स्कूल के डायरेक्टर त्रिलोक चंद जैन ने बताया कि जिस प्रकार शरीर के लिए भोजन आवश्यक है उसी प्रकार मस्तिष्क के विकास लिए छात्र-छात्राओं के जीवन में शैक्षणिक यात्रा आवश्यक है।

सैद्धांतिक शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान की भी जरूरी है। इसका बच्चों के मस्तिष्क पर गहरा असर होता है। इसलिए भविष्य में इस तरह का ज्ञानपरक भ्रमण होता रहेगा। इसके अलावा इस यात्रा को सफल बनाने में बीएसएफ के अधिकारी पिपा राव, अनिल झा, नीरज कुमार एवं बाल मंदिर स्कूल के अरुण कुमार गुप्ता, विनीता जैन, राखी सिंघा, मुन्ना नियोपेनी, सुमन कंवर भाटी की सराहनीय भूमिका रही। वहीं छात्रों ने यात्रा का आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *