राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय में बाल विवाह उन्मूलन को लेकर जिले में कार्यरत विभिन्न गैर सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई रवि शंकर तिवारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक कैलाश सत्यार्थी फाउडेशन के सहयोग से जन निर्माण केंद्र और जिला बाल संरक्षण इकाई के तत्वाधान में आयोजित किया गया। बैठक में विश्वव्यापी अभियान के तहत बाल श्रम,बाल विवाह के रोकथाम पर विस्तार से चर्चा किया गया।
जन निर्माण केंद्र के सचिव राकेश कुमार ने बताया कि सभ्य समाज के लिए बाल श्रम और बाल विवाह मुक्त समाज होना जरूरी है। उन्होंने कहा की हमारी संस्था जिले में बाल विवाह उन्मूलन को लेकर कार्य कर रही है।जिसमे सभी समाजसेवी और गैर सरकारी संस्थाओं को समन्वय जरूरी है। उन्होंने कहा की देश में बाल विवाह करीब 40 प्रतिशत लड़कियों होती है यह सरकारी आंकड़ा है। सहायक निदेशक रवि शंकर तिवारी ने कहा कि समाज को अब इस कुरीति को समाप्त करने की आवश्यकता है। समाज के सभी वर्गों को बाल विवाह का विरोध करना चाहिए। आज सरकार महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण दे रही है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चल रही है। बाल विवाह आज सभ्य समाज के लिए कलंक साबित हो रहा है।संस्था के जिला समन्वयक मुजाहिद आलम ने बाल विवाह के रोकथाम और जागरूकता को लेकर परियोजना साझा किया। उन्होंने विस्तार से बाल विवाह के दुष्परिणाम और समाज पर इसके प्रतिकूल प्रभाव पर प्रकाश डाला।
बैठक में हबीब वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष शम्स अहमद, पंकज कुमार झा, मो निहाल समेत गैर सरकारी संस्थान के कई प्रतिनिधि मौजूद थे।
