• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज के बेलवा पंचायत में क्षेत्र भ्रमण कर राज्य सरकार की क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का डीएम ने किया निरीक्षण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मंगलवार को प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवम संवेदनशील बनाने के निमित जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री ने किशनगंज प्रखंड के बेलवा पंचायत में भ्रमण कर विभिन्न क्रियान्वित योजनाओं का जायजा लिया। किशनगंज डीएम श्रीकांत शास्त्री ने किशनगंज के बेलवा पंचायत अंतर्गत औचक निरीक्षण व भ्रमण कर पंचायत में क्रियाशील योजनाओं यथा हर घर तक गली नली योजना, ठोस एवम तरल अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई, मनरेगा, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आदि का निरीक्षण किया गया।

डीएम श्रीकांत शास्त्री सर्वप्रथम बेलवा पंचायत में औचक निरीक्षण हेतु वार्ड संख्या 03, हटकपाड़ा स्थित ठोस एवम तरल अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई पहुंच गए। डीएम ने पंचायत में कचरा उठाव, इकाई के कार्यान्वयन की स्थिति, गीला एवम तरल कचरा निष्पादन, कम्पोस्टिंग व्यवस्था का जांच की गई। तदनुसार जिलाधिकारी ने खाद कम्पोस्टिंग के लिए चिन्हित स्थान पर यूनिट तैयार करने समेत घर घर से कचरा उठाव करने, तरल और ठोस कचरा प्रसंस्करण, कंपोस्टिंग हेतु कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी कार्य से संतुष्ट दिखे। मौके पर डीडीसी मनन राम, डीपीआरओ श्वेतांक लाल, बीडीओ किशनगंज परवेज आलम भी उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में डीएम बेलवा के अन्य वार्ड 11 में निर्मित नली गली का निरीक्षण हेतु पहुंचे। प्रथमदृष्टया नाला निर्माण में त्रुटि पाए जाने पर जांच के निर्देश दिया। इसी प्रकार पंचायती राज विभाग के वार्ड 13 में नवनिर्मित छठ घाट, वार्ड 8 में पेवर्स ब्लॉक सड़क निर्माण तथा वार्ड 9 में निर्मित शौचालय का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात गाछपाड़ा पंचायत के उप स्वास्थ्य (एचडब्लूसी) केंद्र पहुंचे। उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओ, चिकित्सको की उपस्थिति, दवा वितरण और ओपीडी संचालन का जायजा लिया। ज्ञातव्य हो कि डीएम के द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण करते हुए उसकी प्रभाविकता का अनुश्रवण लगातार किया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *