सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार की शाम किशनगंज सदर प्रखंड के बेलवा पंचायत के टेंगरमारी गांव स्थित डोंक नदी में नहाने गई तीन लड़की में दो लड़की रिंकी कुमारी (13 वर्ष) एवं ज्योति कुमारी (11 वर्ष) की डूबने से मौत हो गई। जबकि घटना में शामिल तीसरी लड़की गायत्री कुमरी की एनडीआरएफ द्वारा खोजबीन जारी है। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम टेंगरमारी गांव के निकट डोंक नदी में नहाने के दौरान पानी की तेज धार में बहने से तीन लड़की गहरे पानी में बह गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नदी में डूबे लड़की की खोजबीन की। लेकिन जब नदी में डूबी लड़की नहीं मिली तो ग्रामीणों में घटना की सूचना किशनगंज सीओ को दी। सूचना मिलते ही किशनगंज सीओ समीर कुमार एनडीआरएफ की टीम एव राजस्व कर्मचारी भवन झा एवं इस्लामुद्दीन के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। एनडीआरएफ की टीम खोज कर गहरे पानी से दो लड़कियों का शव बरामद करने में सफल रही। बरामद शव में टेंगरमारी निवासी स्वर्गीय उपेंद्र राम की 13 वर्षीय पुत्री रिंकी कुमारी एवं प्रदीप राम की 11 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी का शव एनडीआरएफ ने नदी से निकाल लिया।

वहीं नदी में डूबी तीसरी बच्ची प्रदीप राम की 9 वर्षीय पुत्री गायत्री कुमारी का कोई पता नहीं चल पाया है। किशनगंज सीओ समीर कुमार ने बताया कि शाम तक एनडीआरएफ ने गायत्री कुमारी को खोजबीन की, अंधेरा होने की वजह से तलाशने में दिक्कत होने से खोजना बंद कर दिया गया। मंगलवार की सुबह तलाश किया जाएगा। घटना की सूचना पाकर किशनगंज टाउन थाना अध्यक्ष अमर प्रताप सिंह, बेलवा पंचायत के मुखिया तैबुर रहमान, सरपंच पजीरुद्दीन, पूर्व मुखिया फखरे आलम, पंसस प्रतिनिधि सनाउल्लाह, मो. मोफिज आदि देर शाम तक तीसरी बच्ची की तलाश में घटना स्थल में मौजूद रहे। उधर एक ही परिवार के दो सगी बहनों सहित अपने रिस्तेदारी में तीन बच्ची के डूबने से दोनो परिवार में कोहराम मच गया। घटना में जहां दो सगी बहन थी वही तीसरी लड़की भी रिश्तेदार थी। वही इस दुःखद घटना से बेलवा के टेंगरमारी गांव में मातम छाया हुआ है।