सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवर की दोपहर किशनगंज प्रखंड के महीनगांव पंचायत स्थित महानंदा नदी में नहाने गए पांच दोस्त नदी में गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गये। मौके पर मौजूद लोग व डूबे युवक की हो हल्ला सुनकर पहुंचे लोगों ने सभी पांच युवकों को महानंदा नदी से बाहर निकाला लेकिन तब तक एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक किशनगंज शहर के पुराना खगड़ा वार्ड नंबर 19 दर्जी बस्ती निवासी अब्दुल मजीद का 20 वर्षीय पुत्र अख्तरुल आलम था। किशनगंज पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। घटना के दौरान महीनगांव पंचायत स्थित महानंदा नदी के किनारे कोहराम मच गया।घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। पुलिस भी सूचना मिलने पर पहुंची। जानकारी के अनुसार किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के पुराना खगड़ा वार्ड नम्बर 19 दर्जी बस्ती निवासी अख्तरुल आलम, मिस्टर, जावेद एवं अन्य दो साथी शनिवार दोपहर को किशनगंज प्रखंड क्षेत्र के महीनगांव पंचायत में डीलर चौक के निकट महानंदा नदी में नहाने गया था। ये सभी आपस में दोस्त हैं। नहाने के दौरान सभी युवक एक-एक कर गहरे पानी में चले गये और पानी में डूबने लगे। तभी डूब रहे एक युवक ने बचाने को लेकर हल्ला किया। युवक की आवाज सुनकर घटनास्थल पर ग्रामीण दौड़ कर डूबते युवक को पानी से बाहर निकाला। तबतक अब्दुल मजीद का 20 वर्षीय पुत्र अख्तरुल आलम की मौके पर ही मौत हो गयी थी। वही नदी में डूबने से मो. नाजिर का पुत्र मिस्टर की हालत नाजुक बताई जा रही है जिसको इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। उसके अलावा 16 वर्षीय जावेद एवं अन्य दो साथी को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया गया। दो युवक बिल्कुल ठीक बताये जा रहे हैं। मृतक युवक अख्तरुल आलम अपने परिवार का एकलौता कमाऊ बेटा बताया जा रहा है। मृतक की मां अलग रह कर पुत्र के कमाई पर आश्रित थी। पुत्र के असमय मृत्यु से मां का रो-रो का बुरा हाल है।