विजय गुप्ता, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज के एक नागरिक का लंदन में खोया पासपोर्ट तो एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनू के द्वारा तैयार किए गए साफ्टवेयर के माध्यम से एक घंटे के भीतर सभी कागजात पूरा कर पासपोर्ट को दोबारा निर्गत करवा दिया गया।किशनगंज का रहने वाला एक व्यक्ति लंदन में रहता था और 11 जुलाई को उनको भारत लोटना था। इसी दौरान 08 जुलाई को उनका पासपोर्ट गुम हो गया। जिसके बाद पिड़ित व्यक्ति ने लंदन से तुरंत किशनगंज एसपी से संपर्क किया और अपनी परेशानी बताई। जिसके बाद एसपी द्वारा मानवता का परिचय देते हुए उनको मदद करने का आश्वासन दिया गया और एक घंटे के अंदर बनाये गए नए सॉफ्टवेयर के माध्यम से सारी कागजात की प्रक्रिया पूरी कर रीजनल ऑफिस से पासपोर्ट को दुबारा निर्गत करवा दिया गया। जिससे कि पिड़ित व्यक्ति समय पर भारत लोट सका। वहीं पिड़ित व्यक्ति ने एसपी को फोन कर आभार प्रकट किया। एसपी डाँ इनामुल हक मेगनू ने बताया 08 जुलाई को मेरे पास लंदन से फोन आया और उन्होंने कहा वे किशनगंज के निवासी हैं और अपनी परेशानी बताई जिसके बाद हमने तुरंत उनकी मदद की। जिससे पीड़ित व्यक्ति समय पर भारत वापस आ पाया।