• Fri. Oct 3rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज जदयू परिवार के द्वारा रैली निकालकर भाजपा सरकार के विरुद्ध मनाया गया काला दिवस।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

किशनगंज-जदयू परिवार द्वारा भाजपा सरकार के विरूद्ध काला दिवस मनाया गया। इस दौरान जदयू पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कबीर चौक से सुभाषपल्ली चौक तक जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, प्रमंडलीय प्रभारी सह पूर्व विधान पार्षद भूमि पाल राय, जदयू भागलपुर प्रमंडलीय प्रभारी प्रहलाद सरकार पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज अंजुम, किशनगंज अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष एहतेशाम अंजुम, कार्यालय प्रभारी जिला महासचिव रियाज अहमद, जिला महासचिव डॉ नजीरुल इस्लाम, जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन, शिक्षा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सिकंदर हयात महादलित जिला अध्यक्ष बलराम दास, कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अंजार आलम, पूर्व कला एवं संस्कृति जिला अध्यक्ष जियाउर रहमान, प्रखंड अध्यक्ष बहादुरगंज हरिहर पासवान, कोचाधामन प्रखण्ड अध्यक्ष दानिश इकबाल, टेढ़ागाछ प्रखंड अध्यक्ष शाहिद आलम, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मुजफ्फर आलम, कमाल अंजुम के नेतृत्व में मार्च निकाला गया।

जहाँ इस पैदल मार्च में बड़ी तादाद में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। वहीँ सभी कार्यकर्ताओं ने रैली के दौरान भाजपा सरकार के मनमाने रवैये एवं जाती आधारित गणना के विरुद्ध अपना रोष जताते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *