Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज जिला के सभी प्रखंडों में तिथिवार प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर का होगा आयोजन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार के निर्णय के आलोक में सभी प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों को विशिष्ट दिव्यांगता पहचान कार्ड (यूडीआईडी) निर्गत की जाती है जो पूरे देशभर में यह यूडीआईडी कार्ड दिव्यांगजनों के लिए एकल दस्तावेज के रूप में मान्य होगा। दिव्यांगजनों को सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी योजनाओं का लाभ इसी यूडीआईडी कार्ड के आधार पर दिया जायेगा।

इसी क्रम में डीएम किशनगंज श्रीकान्त शास्त्री के आदेश के आलोक में जिलान्तर्गत सभी प्रखण्डों में तिथिवार शिविर का आयोजन किया जाएगा। किशनगंज प्रखंड में 16 अप्रैल से 18 अप्रैल 2023 तक, बहादुरगंज प्रखंड में 19 अप्रैल से 25 अप्रैल 2023 तक, कोचाधामन प्रखंड में 26 अप्रैल से 28 अप्रैल 2023 तक, दिघलबैंक प्रखंड में 06 मई से 10 मई 2023 तक, ठाकुरगंज प्रखंड में 11 मई से 15 मई 2023 तक तथा टेढ़ागाछ प्रखंड में 16 मई से 19 मई 2023 तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *