सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में तेघरिया के शिव मंदिर दुर्गा पूजा समिति द्वारा स्थानीय बालक-बालिकाओं के बीच गुरुवार को एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 48 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के प्रारंभ में समिति के अध्यक्ष रमेश प्रसाद साहा एवं सचिव गोपाल झा ने कहा कि बच्चों के स्वस्थ मनोरंजन एवं आनंद के लिए शतरंज एक बेहतरीन खेल है। इसलिए पूजा समिति के द्वारा पूर्व की भांति इस बार भी बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु यह कार्यक्रम पूजा मंडप में करवाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के संयोजक तथा संघ के वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार एवं सह-संयोजक तथा सहायक सचिव रोहन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में अनुज कुमार अव्वल आए।
प्रतियोगिता के शीर्ष 10 स्थानों पर अनुज के बाद क्रमशः सुरोनोय दास, माहिता अग्रवाल, आरब गुच्चा, आयुष कुमार, विशाल कुमार, दीपा दास, ऋषभ गुप्ता, आयुषी साहा एवं सोहम कुमार चौधरी ने जगह बनाई। विजेताओं को पूजा समिति के सदस्यों के साथ-साथ संघ के पदाधिकारियों के द्वारा पूजा पंडाल में पुरस्कृत किया गया। मौके पर संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास, पूजा समिति के पदाधिकारी देवाशीष कर्मकार, गौरव गुप्ता आिद थे।