सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
सितंबर में मानसून मेहरबान है। बुधवार को भी दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और रुक रुक कर हल्की बूंदाबांदी होती रही। मंगलवार सुबह आठ बजे से बुधवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे में 22 मिमी बारिश हुई है। किशनगंज जिले में सितंबर महीने में औसत 351 मिमी बारिश होती है। मंगलवार तक जिले में इसी अनुपात में 152 मिमी बारिश होनी चाहिए। लेकिन अब तक 157 मिमी बारिश हो चुकी है। सितंबर महीने में लगातार बारिश हो रही है।
इसे धान और चाय के लिए अच्छा माना जा रहा है।कई किसानों सहित जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णनंदन चक्रवर्ती ने भी अभी के मौसम में ऐसी बारिश को चाय और धान के लिए बेहद लाभकारी बताया है। जुलाई और अगस्त महीने में औसत से भी बेहद कम बारिश होने के कारण धान के खेतों में जहां दरारें आ गई थी वहीं पाैधे भी पीले पड़ने लगे थे। ऐसी ही स्थिति चाय के पौधों की थी जिसे, स्प्रिंकलर द्वारा सींचा जा रहा था। मौसम विभाग ने अभी मानसून के एक्टिव रहने और अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार टर्फरेखा व चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से बारिश हो रही है। गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री दर्ज किया गया।सितंबर में हो रही अच्छी बारिश लगातार दो महीने जुलाई और अगस्त में औसत से बेहद कम बारिश होने के बाद सितंबर में अब तक अच्छी बारिश हो रही है।
सर्वाधिक बारिश के कारण बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाले किशनगंज में दो माह मानसून रुठा रहा। किशनगंज में सालाना औसतन 2200 मिमी बारिश होती है। जुलाई माह में यहां औसतन 546.50 मिमी बारिश होती है लेकिन इस वर्ष महज 240.89 मिमी बारिश हुई। यह औसत से 305.61 एमएम यानी 55.92% कम रही। अगस्त माह में 473.50 की जगह 269 मिमी बारिश हुई। सितंबर माह में अब तक 157 एमएम बारिश हुई है।