राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
आज संध्या को डूबते हुए सूर्य को दिया गया अर्घ, इस वक्त रुक करते हैं। किशनगंज की ओर जहां किशनगंज जिले के देवघाट खगड़ा में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा करने के लिए किशनगंज मुख्यालय से लेकर गांव तक के श्रद्धालु दाऊरा लेकर एवं श्रद्धालु दांद प्रणाम करते हुए पहुंच। वही इस दौरान देवघाट खगड़ा में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है पुलिस बल तैनाती शहर के सभी घाटों पर की गई है।