Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज जिले की स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों एवं योजनाओं की गहन समीक्षा, डीएम ने दिये जरूरी निर्देश।


सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज जिले में आखिरी व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने हेतु सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों एवं योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान सोमवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में आयोजित बैठक में गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, नियमित व कोविड टीकाकरण, एनीमिया प्रबंधन को लेकर किये जा रहे विभागीय प्रयासों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी।

स्वास्थ्य संबंधी मामलों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि मैटरनल हेल्थ, चाइल्ड हेल्थ, इंफ्रास्ट्रक्चर, इम्यूनाइजेशन, टीबी ट्रीटमेन्ट व एफआरयू से जुड़ी सेवा, एनसीडी स्क्रीनिंग, एनीमिया मुक्त भारत अभियान सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए डीएम ने स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ. कौशल किशोर, एसीएमओ डॉ. सुरेश प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ .देवेन्द्र कुमार, डीपीएम डॉ. मुनाजिम, डीपीसी विश्वजीत कुमार, एसएमसी एजाज एहमद, सदर अस्पताल डीएस डॉ. अनवर हुसैन, सीफार के जिला समन्वयक सहित जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंन्धक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *