सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
सदर अस्पताल के सभागार में गुरुवार को टीबी व एचआईवी समन्वय समिति की बैठक हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसीएम्ओ डॉक्टर सुरेश प्रशाद ने किया। उन्होंने कहा कि टीबी और एचआईवी दोनों ही संक्रामक बीमारी है। साथ ही कहा कि टीबी एवं एचआईवी में गहरा संबंध है। उन्होंने प्रसव पूर्व सभी महिलाओं एवं टीबी स ग्रसित शत प्रतिशत लोगों का एचआईवी जांच करवाने का निर्देश दिया।
एचआईवी पॉजिटिव आने पर मरीज की पहचान गुप्त रखने का सख्त हिदायत उन्होंने दिया। साथ ही कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में जांच किट उपलब्ध है। एसीएमओ ने कहा कि जिले में एड्स के 400 मरीज पंजीकृत है। सभी मरीज को दवा सदर अस्पताल से दी जा रही है। अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर अनवर आलम ने बताया कि एड्स स्त्री-पुरुष दोनों को होता है।
हमारे शरीर में होने वाले जीवाणुओं के संक्रमण से लड़ने के लिए व्हाइट ब्लड सेल्स होते हैं। जिससे शरीर हानिकारक जीवाणुओं के प्रभाव से सुरक्षित रहता है। एड्स के वायरस इन व्हाइट ब्लड सेल्स को भी क्रियाहीन करके हमारी रोग प्रतिरोधक शक्ति को कम कर देती है। जिससे वायरस से लड़ने की हमारे शरीर की शक्ति खत्म हो जाती है।