सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी जिले में कोरोना मरीज केकुल एक्टिव मरीज की संख्या 18 है। वायरस को मात देकर स्वस्थ होने का सिलसिला भी जारी है। सिविल सर्जन डॉ.कौशल किशोर प्रसाद ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। तो वहीं रिकवरी रेट भी संतोहीषजनक है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े अनुसार बीते 24 घंटे में शनिवार को 2 नया मरीज मिलने एवं 2 मरीज स्वास्थ्य होने पर जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 18 है। वायरस की कमजोर करने के लिए कोविड टीकाकरण लगातार जारी है।