• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज जिले में कोविड टीकाकरण मेगा कैंप रहा सफल, निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बिल्कुल सुरक्षित है कोविड-19 टीका, संक्रमण से सुरक्षा को जरूर लगवाएं सभी लोग।

सभी प्रखंडों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण करवाने का निर्देश।

जिले में 12 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों के कोविड-19 टीकाकरण को लेकर गुरुवार को महाभियान का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने जिले के ग्रामीण प्रखंड के ग्राम पंचायत चकला के उप स्वास्थ्य केंद्र स्थित टीकाकरण महाभियान कैम्प का निरीक्षण किया। इस अभियान की सफलता के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रति प्रखंड 36 हजार लोगो को टीकाकरण का लक्ष्य के आलोक में 4 बजे तक 13 हजार से अधिक लोगो का टीकाकरण किया गया है। विशेष टीकाकरण अभियान के लिए सभी प्रखंड के सभी पंचायतों के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। जहां 12 वर्ष के ऊपर सभी लोगों को कोविड-19 का टीका लगा सकते हैं। जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री के द्वारा कोविड टीकाकरण मेगा कैंप का लाभ सभी पात्र लाभुकों को देने हेतु कोविड टीकाकरण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया तथा टीकाकरण हेतु उपस्थित लोगो से फीडबैक भी लिया गया।

निरीक्षण के क्रम में आम लोगों को टीकाकरण के लिए किया गया उत्प्रेरित:

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने टीकाकरण हेतु प्रतीक्षारत युवाओं एवं महिलाओं से व्यवस्था के बारे में पूछा तथा युवाओं ने टीकाकरण कार्य की प्रसंशा की। डीएम ने उपस्थित आमजनों को कहा स्वयं भी वैक्सीन लें तथा दूसरों को भी वैक्सीन लेने हेतु प्रेरित करें। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि टीकाकरण हेतु आये लोगों को शीघ्र टीका दिया जाय, अनावश्यक इंतजार नहीं करना पड़े। टीका लगने के उपरांत लोगों को बैठने की व्यवस्था को यथासंभव और भी सुदृढ़ बनाने का निदेश दिया तथा कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निदेश दिया कि वे स्वयं के स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का भी ध्यान रखें। साथ ही, प्रत्येक दिन टीकाकरण स्थल की साफ सफाई व सैनिटाइज करवाना, सभी लोगों को मास्क अनिवार्य रूप से उपयोग करना, पीने योग्य जल की उपलब्धता, पंखा आदि निश्चित रूप से प्रत्येक दिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए|

निर्धारित समय पर टीकाकरण लक्ष्य को पूरा करने की की जा रही है हर संभव कोशिश :

जिले में कोविड-19 संक्रमण वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए 12 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में संचालित वैक्सीनेशन सेंटरों पर युद्ध स्तर पर चल रहा है। सिविल सर्जन, डॉ कौशल किशोर बताते हैं कि जिले के सभी सत्र स्थलों पर मेगा टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका अनुश्रवण वरीय पदाधिकारी के द्वारा किया गया है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण महाभियान के माध्यम से 12 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों के टीकाकरण लक्ष्य को पूरा करने की हर संभव कोशिश की जा रही है। साथ ही वैक्सीनेशन की गति देने में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर दस्तक कार्यक्रम के द्वारा घर घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है। सिविल सर्जन ने कहा सरकार द्वारा लगवाई जा रही वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसे लगाने से लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी बल्कि यह संक्रमण को जल्द समाप्त करने में सहायक है। लोग किसी अफवाहों एवं भ्रांतियों पर ध्यान देने की बजाए अपना एवं अपने परिवार के योग्य सदस्यों का टीकाकरण अवश्य कराएं। कोविड-19 का टीका पूर्णतः सुरक्षित है एवं फिलवक्त कोरोना महामारी से बचाव के लिए मात्र यही एक उपाय है, इसलिए सभी लोगों को कोविड-19 टीका जरूर लगवाना चाहिए।

पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन:-

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार ने महाअभियान के निरीक्षण क्रम में बताया की जिले में कुल 12.34 लाख व्यक्ति को प्रथम डोज एवं 10.86 लाख व्यक्ति को दूसरी डोज दी गई है तथा 1 लाख से अधिक लोगो को प्रिकोसन डोज दिया गया है वही आज 18 लोगो ने संक्रमण से मुक्ति भी पाई है उन्होने कहा मैंने खुद टीके की तीनो डोज ले ली है। टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इसलिए, आप भी अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं। टीका लेने पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। मैंने लिया, मुझे कोई नुकसान नहीं हुआ और अब मैं कोरोना के खतरे से मुक्त हूं। इसलिए, आप भी कोरोना का टीका लेने में उत्साह दिखाएं। आप भी सुरक्षित हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *