सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
किशनगंज जिले में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। जुलाई में प्रतिदिन औसतन चार मरीज प्रतिदिन मिल रहे हैं। जुलाई में अबतक 47 नए मरीज सामने आए हैं। बुधवार को सात नए मरीज मिले हैं। जो इस फेज का सबसे अधिकतम संख्या है। पिछले दो महीने से एक भी मरीज नहीं मिला था। लेकिन विगत 23 जून से लगातार एक दो संक्रमित मिल रहे हैं। हालांकि इसवार मरीजों में कोरोना के मामूली लक्षण दिख रहे हैं। मरीज जल्द स्वस्थ हो रहे हैं। सिविल सर्जन डाक्टर कौशल किशोर ने बताया कि सामुदायिक स्तर पर कोरोना जांच की संख्या बढ़ा दिया गया है।
क्षेत्र में प्रवेश कर रहे लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से कोरोना की जांच करने को अनिवार्य किया गया है। सीएस ने कहा कि आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को संक्रमित व्यक्तियों पर निगरानी रखने के लिए ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि 2500 से अधिक लोगों की प्रतिदिन जांच हो रही है। इसके साथ साथ वेक्सीन से छूटे लोगों तक हर घर दस्तक अभियान के तहत लोगों को जागरूक करते हुए वेक्सीनेट किया जा रहा है।
अब तक 12 साल से अधिक आयु वर्ग के 12.21 लाख से अधिक लाभुक टीका की पहली डोज ले चुके हैं। जिले में दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 10.56 लाख से अधिक है। संक्रमण से बचाव को लेकर योग्य लाभुकों को बूस्टर डोज लगाने की प्रक्रिया भी जारी है। अब तक 69 हजार 180 योग्य लाभुकों द्वारा प्रिकोषण डोज का टीका लिया है। 11 हजार से अधिक लोग हो चुके हैं संक्रमित : सिविल सर्जन डॉक्टर कौशल किशोर ने बताया कि अब तक जिले में 11हजार499 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।