Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज जिले में गुरुवार को कोविड टीकाकरण मेगा कैंप का किया गया आयोजन, आठ हजार लोगों ने लिया वैक्सीन।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

किशनगंज जिले में गुरुवार को कोविड टीकाकरण मेगा कैंप का आयोजन किया गया। मेगा कैंप में लगभग आठ हजार लोगों ने वैक्सीन लिया। कैंप की सफलता के लिए सभी पंचायतों में टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर देवेन्द्र कुमार ने कई टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही केंद्र पर पहुंचे लाभुकों से बातचीत कर आसपास के लोगों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग 30 सितंबर तक कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव मनाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि यह कार्य्रकम 16 सितंबर से शुरू होगा। टीकाकरण महोत्सव में 18 वर्ष और उससे ऊपर के आयुवर्ग के सभी लाभार्थियों को जिनकी दूसरे डोज लेने के बाद छह माह या 26 सप्ताह की अवधि पूरी हो गयी है। उन्हें वैक्सीन के लिए प्रेरित करते हुए टीकाकरण किया जाएगा। प्रीकॉशनरी डोज में वृद्धि लाने के लिए अब जिले के सभी बस स्टैंड एवं सभी सार्वजनिक जगहों पर प्रचार-प्रसार किया जायेगा। पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि वैक्सीन टेस्टेड व सुरक्षित है। जिले में कुल 13.60 लाख व्यक्ति को प्रथम डोज एवं 12.26 लाख व्यक्ति को दूसरी डोज दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *