Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बाल दिवस के अवसर पर किशनगंज में फैंसी सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित, पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उनके योगदान को किया गया स्मरण।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

पूरा किशनगंज जिले में सोमवार को बाल दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। लोगों ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु को उनके जन्मदिन पर याद किया। इस अवसर पर स्कूलों में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कहीं बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई तो कहीं अन्य मनोरंजक कार्यक्रम। शिक्षकों ने बच्चों को पंडित नेहरू के जीवनी के बारे में बताया व देश की आजादी से लेकर निर्माण तक उनके द्वारा किए गए कार्याे को याद किया। नव शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में कई कार्यक्रम हुए। मुख्य अतिथि जिला अग्निशमन पदाधिकारी लालकेश्वर प्रसाद व प्रिंसिपल विकास कुमार दास ने विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।

कोई त्योहार या विशेष दिन का बच्चों काे बेसब्री से इंतजार रहता है। बाल दिवस को लेकर सोमवार को प्रखंड के बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। बाल दिवस के मौके पर प्रखंड के विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। चाइल्ड लाइन द्वारा जागरूकता रैली निकालकर बच्चों को बाल दिवस का महत्व बताया गया। दूसरी तरफ पीकू पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के मौके पर पारंपरिक पोशाक प्रतियोगिता संग पिकनिक पार्टी आयोजित किया गया।

इससे पूर्व देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर शिक्षकों ने उनके जीवनी से लोगों को अवगत कराया। पोशाक प्रतियोगिता में पियूष दास, शहनाज़ प्रवीण, करण सिंह, मानवी नखत, रियांश अग्रवाल, पलक गारोदिया ने बाजी मारी। जिन्हें विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *