सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा विसर्जन के साथ रविवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ विश्वकर्मा पूजा। महान शिल्पीकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना शनिवार को पूरे जिले में भक्तिभाव पूर्वक मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कारखाने व प्रतिष्ठानों में मूर्ति स्थापित कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गयी। विश्वकर्मा पूजा को लेकर सुबह से ही लोगों ने अपने वाहनों व कारखानों के मशीनों की धुलाई व साफ-सफाई के बाद पूजा-अर्चना की। पूरे शहर में सबसे अधिक भीड़ रेलवे स्टेशन परिसर स्थित पूजा पंडालों में देखी गई।
बताते चलें कि रेलवे परिसर में करीब पांच से छह जगहों पर भव्य विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया जाता है। शनिवार की देर शाम तक यहां पूजा पंडालों में भक्ति गीतों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा। बाबा विश्वकर्मा के जयकारे से वातावरण गुंजायमान रहा।