Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज जिले में स्वतंत्रता दिवस से पहले हाई अलर्ट, पुलिस ने मजबूत किया सुरक्षा तंत्र, नेपाल सीमा के थाना क्षेत्रों में विशेष निगरानी का निर्देश।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

15 अगस्त को लेकर किशनगंज जिले में पुलिस प्रशासन ने सख्ती कर दी है। वहीं, दूसरी ओर एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु के निर्देश पर नेपाल सीमा से सटे थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से निगरानी बरती जा रही है। पुलिस की ओर से दिन और रात के समय अलग-अलग जगह पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही है। जिन स्थलों पर 15 अगस्त समारोह आयोजित किया जाना है, वे प्रत्येक स्थान को पुलिस की ओर से पहले ही सुरक्षा के मद्देनजर चाक-चौबंद कर पुलिस संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है।

सीमा क्षेत्र में हर आने जाने वालों की तलाशी ली जा रही है। वहीं सुरक्षा को लेकर होटलों की भी जाँच की जाएगी। होटल संचालक को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि होटल में किसी भी संदिग्ध के ठहरने की आशंका पर अविलंब थाने को सूचना दें। वहीं शहर में भी वाहन चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। विशेष रूप से वाहनों की डिक्की की तलाशी के निर्देश दिये गए है। सभी थाना क्षेत्रों में प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग की जानी है। ताकि स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूर्व से ही सतर्कता बरती जा सके। मद्यनिषेध चेक पोस्टों पर भी जाँच कड़ी कर दी गई है। इसके अलावे बस स्टैंड एवं भीड़ के स्थानों पर भी पुलिस पैनी नजर रख रही है। बॉर्डर एरिया पर भी पुलिस फोर्स बढ़ाई गई है। ऐसे में शहर के एंट्री और एग्जिट प्वाइंटों पर वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है। बॉर्डर एरिया में पुलिस किसी भी तरह की ढील नहीं अपना रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *