• Fri. Oct 3rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज जिले में 28 अक्टूबर को होगा कोविड टीकाकरण महाअभियान

जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीका के फर्स्ट एवं सेकेन्ड डोज से लाभान्वित करने के उद्देश्य से आगामी 28 अक्टूबर को कोविड टीकाकरण महा-अभियान चलाया जायेगा। जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि जिले में 19 से 21अक्टूबर तक ग्रामीण क्षेत्रों में कराये गये महासर्वे के आलोक में मेगाकैम्प में टीकाकरण से वंचित लोगों के शतप्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निदेशित भी किया गया है। सिविल सर्जन, डीआईओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ माह दिसम्बर तक शतप्रतिशत टीकाकरण कार्य सफल करने का निर्णय लिया गया है। ताकि, किसी भी स्थिति-परिस्थिति में जिले के एक भी लोग कोविड वैक्सीन से वंचित नहीं रहें और शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के अनुसार जिले के सभी 265 टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाने का कार्य किया जायेगा ।

महाभियान के सफल संचालन के लिए सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं। वैक्सीन, सिरिंज, मेडिकल स्टॉफ आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। मिशन टीकाकरण महाअभियान 1लाख 24 हजार का लक्ष्य सिविल सर्जन, डॉ श्रीनंदन ने बताया जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार जिले में टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों की सहूलियत के मद्देनजर जिले में कुल 265 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत 42, दिघलबैंक में 33, किशनगंज ग्रामीण में 21, किशनगंज शहरी क्षेत्र में 11, कोचाधामन में 48, पोठिया में 41, टेढ़ागाछ में 25, तथा ठाकुरगंज में 44 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। सभी केन्द्रों में कुल 274 एएनएम वैक्सीनेटर, 219 वेरिफायर तथा 102 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं। कोविड टीकाकरण महा-अभियान में शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए जिलाधिकारी ने की अपील जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि आगामी 28 अक्टूबर को कोविड टीकाकरण महा-अभियान में बिना आधार कार्ड वाले लाभुकों को भी वैक्सीनेशन के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में गांव-गांव तक टेस्टिंग करना सुनिश्चित करने के लिए सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। ताकि जिले के सभी लोगो को महामारी से सुरक्षा प्रदान की जा सके। साथ ही जिले के सभी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन , चेकपोस्ट, चौक-चौराहों, मुख्य धार्मिक स्थलों आदि पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण एवं टेस्टिंग सुनिश्चित की जाए ।

जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील की है कि आमजन की सहभागिता से ही जिले में लक्षित आबादी की लगभग 70 प्रतिशत आबादी को प्रथम डोज का टीकाकरण किया जा चुका है। अबतक लगभग 9.15 लाख डोज से ज्यादा दिए जा चुके हैं। जिसमे 7.36 लाख से अधिक लोगों को प्रथम तथा 1.81 हजार से अधिक लोगों को टीके की दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। अभी भी 30 प्रतिशत लोग टीकाकरण से छूटे हुए हैं। इसलिए टीकाकरण से वंचित लोगो के शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए सभी टीकाकर्मी, चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ तथा आपरेटर, जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक एवं कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन व अन्य सहायक संगठनों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में अपना पूरा सहयोग देने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *