सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
शहर के लाइन मोहल्ला में एफएमजीसी के थोक विक्रेता मेसर्स बीएम ट्रेडर्स के यहां किशनगंज जीएसटी विभाग ने शुक्रवार को जांच की। जिला जीएसटी विभाग के दो पदाधिकारियों की टीम द्वारा जांच की जा रही है। जांच में कारोबारी द्वारा राजस्व में गड़बड़ी की बात सामने आई है।
जांच टीम में शामिल राज्यकर सहायक आयुक्त शशिभूषण कुमार ने बताया कि व्यापारी द्वारा अंडर इनपुट रिटर्न दाखिल करवाया जाता रहा है। साथ ही कारोबारी समय समय पर जीएसटी का रिटर्न नहीं भरता है। व्यापारी शत प्रतिशत जीएसटी का भुगतान आईटीसी से करता आया है। यह जांच का विषय है। टीम में शशिभूषण कुमार के साथ शिव नारायण पासवान भी मौजूद थे।
क्या है आईटीसी से रिटर्न दाखिल करना
मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी जब किसी सामान की खरीद करता है तो उसपर जीएसटी लगती है और उसका इनपुट व्यापारी को मिलता है। अब व्यापारी जब उसी सामान की बिक्री करता है तो उसपर मुनाफा, ट्रांसपोर्टेशन, माल ढुलाई आदि खर्च जोड़कर उसे इनवॉइस बनानी पड़ती है। जिससे सामान की बिक्री की दर खरीद से थोड़ी बढ़ जाती है। ऐसे में जीएसटी भी बढ़ेगी। किन्तु व्यापारी खरीदी हुई कीमत के अंदर ही सामान की बिक्री भी दिखा देता है। जिस कारण खरीद और बिक्री के बीच के गैप पर जीएसटी नहीं चुकाया जाता।