• Fri. Oct 3rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज टाउन हॉल में डीएम व एसपी ने उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पावर @2047 कार्यक्रम का किया उद्घाटन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

विद्युत मंत्रालय भारत सरकार एवं जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में टाउन हॉल, किशनगंज में “उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य पावर @2047 उत्सव” कार्यक्रम का जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेंगनू, पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, जिला परिषद अध्यक्षा नुदरत महजबीन, विद्युत अधीक्षण अभियंता, किशनगंज केवल विकास चंद्र, मनोज कुमार अपर महाप्रबंधक, एनटीपीसी एवं तुषार कुमार सिन्हा प्रबंधक एनटीपीसी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा उल्लेखनीय रूप से उपलब्धियां हासिल की गई हैं। हम सभी ने अपने बचपन में देखा है कि जब लोकप्रिय टीवी सीरियल देखते थे और अचानक बिजली चली जाती थी, उन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में चौबीस घंटे बिजली की बात कोई सोच भी नहीं पाते थे। परंतु, अब हर शहर, हर गांव में बिजली पंहुच चुकी है। अब सभी लोगों को चौबीस घंटे बिजली की आदत हो चली है। अब इन उपलब्धियों को क्वालिटी मेंटेनेंस के द्वारा आगे बढ़ाने की चुनौती है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को स्मार्ट मीटर के द्वारा दिए जाने वाले बिल को लेकर आशंकाएं हैं, उनकी शिकायतों को कैंप लगाकर दूर किया जा सकता है। उन्होंने इस प्रकार के आयोजन को विद्युत मंत्रालय की उपलब्धियों को हर गांव, हर शहर तक पहुंचाने की दिशा में मिल का पत्थर बताया। पुलिस अधीक्षक ने भी स्मार्ट मीटर की उपयोगिता का वर्णन किया तथा लोगों से अपनाने की अपील की। उन्होंने बिजली चोरी से बचने और समय पर बिजली बिल जमा करने की जरूरत पर बल दिया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने भी लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जिला नोडल अधिकारी एनटीपीसी के तुषार कुमार सिन्हा ने केंद्र तथा राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दी। विकास चंद्र ,अधीक्षण अभियंता, विद्युत प्रमंडल, किशनगंज ने विभाग की उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी की उपलब्धियों और बिहार में विद्युत मंत्रालय के विकास कार्यों को समर्पित शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया, जिसे उपस्थित लोगों द्वारा खूब सराहा गया। कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक बिजली पर आधारित बच्चों का भाषण का सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किया गया एवं पुरस्कार वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *