सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार को प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के निमित जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर पंचायत में भ्रमण कर विभिन्न क्रियान्वित योजनाओं का जायजा लिया। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बिशनपुर पंचायत में भ्रमण कर पंचायत में क्रियाशील योजनाओं यथा हर घर नल का जल, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, लक्ष्यित जन वितरण प्रणाली केंद्र, हर घर तक गली नली योजना, पीडीएस, मनरेगा योजना आदि का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम डीएम श्रीकांत शास्त्री मध्य विद्यालय बिशनपुर पहुंचे। विद्यालय में पठन पाठन, मूलभूत सुविधाओं, बीआरसी द्वारा उपलब्ध कराए गए चिल्ड्रेन किट (चहक) का प्रयोग आदि की जांच की गई। साफ सफाई एवं पढ़ाई के निम्न स्तर को देख जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने सुधारात्मक कड़े निर्देश दिए। तत्पश्चात वार्ड नंबर 4 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 256 पहुंचे। बच्चो की उपस्थिति,पोषाहार वितरण, प्री स्कूलिंग की व्यवस्था का अवलोकन किया। कई सुधारात्मक निर्देश दिया गया। इसके पश्चात वार्ड संख्या 4 स्थित पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया। +2 आदर्श उच्च विद्यालय, बिशनपुर का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में वर्ग 10 की परीक्षा संचालित थी, परंतु अन्य वर्ग में पठन पाठन नहीं पाया गया। इस संबंध में डीएम के द्वारा प्रधानाध्यापक से पूछने पर संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं हुआ। विद्यालय में काफी गंदगी और हेड मास्टर के असहयोगात्मक रवैया पर डीएम ने फटकार लगाया और उनके ऊपर कार्रवाई हेतु डीईओ को सूचित किया गया है। वार्ड संख्या 2 स्थित आईसीडीएस केंद्र संख्या 314 का निरीक्षण उपरांत आवश्यक निर्देश दिए गए।

इसी प्रकार डीएम ने आवास योजना, नल जल योजना, पंचायत द्वारा निर्मित नली गली आदि विभिन्न योजनाओं का भी निरीक्षण किया। मनरेगा भवन बंद पाया गया। इसके साथ डीएम ने कैरीबीरपुर पंचायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा पंचायत सरकार भवन में चल रहे विशेष सर्वेक्षण शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत आवश्यक निर्देश दिया गया।

इसके अलावा डीएम श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों- उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, वरीय उप समाहर्त्ता समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारियों व बीडीओ, सीओ ने आवंटित पंचायत में पहुंच व क्षेत्र भ्रमण कर मनरेगा योजनाओं, पीएम ग्रामीण आवास योजनाओं, पीडीएस, पैक्स केंद्र आदि सहित अन्य विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया और विहित प्रपत्र में निरीक्षण प्रतिवेदन डीएम को समर्पित किया।

ज्ञातव्य हो कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को डीएम समेत सभी प्रशासनिक पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण कर उसकी प्रभाविकता का अनुश्रवण करते हैं। निरीक्षण के उपरांत निर्देशानुसार निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित किए जाते हैं।

