Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज नगर क्षेत्र में लगेंगे उच्च तकनीक के सीसीटीवी कैमरे। बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर लिया गया निर्णय

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज शहर में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को रोकने तथा गैर कानूनी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों में सीसीटीवी लगाए जाएंगे। शहर की निगरानी अब तीसरी आंख से की जाएगी। डीएम के निर्देश पर नगर परिषद प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए सर्वे के आधार पर 80-90 जगहों को चिन्हित किया गया है जहां उच्च तकनीकी क्षमता वाला कैमरा स्थापित किया जाएगा। सीसीटीवी लगने से शहर की पूरी गतिविधि सहित अपराधियों की हरकत सीसीटीवी कैमरा में कैद होगी। विगत कई महीनों से शहर में आपराधिक घटनाओं का दौर जारी है। लाख कोशिश के बावजूद भी अपराधी पुलिस हर बार चकमा देने में सफल भी हो रहा है। शहर में अत्यधिक दो पहिया वाहनों के एक जैसा दिखने के कारण अपराधियों की पहचान कर पाना भी मुश्किल होता है।
इस बावत नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि विगत दिनों से शहर में हर दिन लूट, छिनतई जैसी आपराधिक वारदात की खबरें लगातार सामने आ रही है। इसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर कैमरे लगाए जाने का निर्देश दिया गया है। यह कैमरा बस स्टैण्ड, डे मार्केट, गांधी चौक, सुभाषपल्ली चौक, पश्चिमपाली चौक, इमली गोला चौक, मोइद्दीनपुर, चुड्डीपट्टी बाजार के विभिन्न चौक-चोराहे, कैलटेक्स चौक, धरमगंज चौक, मेडिकल कालेज रोड सहित शहर के विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की योजना बनायी गयी है। नगर परिषद द्वारा जल्द ही निविदा कर काम को शुरू कर अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा उन्होंने बताया कि इन कैमरों की मॉनिटरिंग टाउन थाना व नगर परिषद द्वारा किया जाना है। साथ ही इसकी मेंटेनेंस के लिए भी अतिरिक्त कर्मियों को लगाया जाएगा। कैमरे लगाए जाने से पूरे शहर पर प्रशासनिक अधिकारियों की नगर बनी रहेगी। साथ ही अपराधियों की पहचान करने में आसानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *