सारस न्यूज, किशनगंज।
नगर परिषद किशनगंज के वार्ड नंबर 19 के पार्षद प्रतिनिधि वाहिद आलम अंसारी के लापता होने का मामला रविवार को प्रकाश में आया है। मामले में वार्ड संख्या 19 की वार्ड पार्षद कली खातून ने किशनगंज सदर थाने में आवेदन देकर अपने पति के लापता होने की शिकायत दर्ज करवायी है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। लापता पार्षद प्रतिनिधि की पत्नी ने थाने में दिए गए आवेदन में बताया है कि उनके पति वाहिद आलम अंसारी का पिछले तीन चार दिनों से कोई पता नहीं चल रहा है। वे 27 जून को अपने हलीम चौक दर्जी बस्ती स्थित घर से कलकत्ता जाने के लिए निकले थे।
उनके पुत्र ने अपने पार्षद प्रतिनिधि पिता को बाइक से रेलवे स्टेशन के पास छोड़ा था। दो दिनों बाद जब उनका फोन नहीं आया तो घर वालो को चिंता होने लगी। इसके बाद परिजनों ने लापता पार्षद प्रतिनिधि के मोबाइल पर सम्पर्क साधा तो मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। इसके बाद घर वालों की चिंता और भी बढ़ने लगी। काफी खोजबीन के बाद जब पार्षद प्रतिनिधि वाहिद आलम अंसारी का कोई पता नहीं चला तब जाकर किशनगंज सदर थाने की पुलिस को सूचना दी गई। इधर पुलिस खोजबीन में जुट गई है। उनके जान पहचान वालों से भी सम्पर्क साधा जा रहा है। रविवार देर शाम तक भी पार्षद प्रतिनिधि का कोई पता नहीं चला।