सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
किशनगंज शहर के डुमरिया ओवरब्रिज मे इवनिंग वॉक कर रहे किशनगंज न्यायालय के एडीजे -3 मनीष कुमार से बाइक सवार अपराधियों ने चैन स्नैचिंग की कोशिश की परन्तु अपराधी विफल रहे। चैन स्नैचिंग के दौरान एडीजे -3 मनीष कुमार का चैन गले से टूटकर निचे गिर गया जिससे अपराधी चैन स्नैचिंग में नाकाम रहे घटना के बाद एडीजे -3 मनीष कुमार ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह दल बल के साथ पहुंचे और मामले के जांच में जुटे।