शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज पुलिस ने कोचाधामन थानान्तर्गत चरघरिया चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में गांजा के साथ तीन व्यक्तियों को किया गिरफ्तार। जिसकी सूचना किशनगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बहादुरगंज की तरफ से अररिया की ओर जाने वाली एक यात्री बस को चेक किया गया। बस में सवार एक व्यक्ति के पास काले रंग के बैग तथा लाल ब्लू रंग के दोनों बैग से 20 पैकेट एवं 09 पैकेट गांजा तथा दूसरे व्यक्ति के पास से काला स्काई ब्लू रंग के बैग से 13 पैकेट गांजा तथा तीसरे व्यक्ति के पास काले एवं ब्लू रंग के बैग से 10 पैकेट गांजा बरामद किया गया। कुल 52 पैकेट गांजा का वजन करने पर 34 किलो 400 ग्राम लगभग गांजा पाया गया। पकड़े गए व्यक्तियों में प्रताप कुमार, सौरभ कुमार, सुभाष कुमार शामिल हैं। जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल से गांजा खरीद कर अपने-अपने क्षेत्र में बेचते हैं। उक्त घटना के संबंध में कोचाधामन थाना कांड सं0-340/22, धारा-8/20(बी)(ii)बी/22/23/29 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत पकड़े गए तीनों व्यक्तियों के विरूद्ध दर्ज किया गया तथा पकड़े गये तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। वहीं इस छापेमारी अभियान में शामिल पु०अ०नि० कोचाधामन थाना चंद्रमा चौधरी, हवलदार उदय पासवान, सिपाही धर्मवीर कुमार, लक्ष्मण पासवान, अजय कुमार इत्यादि जवान शामिल थे।
