सारस न्यूज, किशनगंज।
मंगलवार को किशनगंज पुलिस के द्वारा किशनगंज से बहादुरगंज जाने वाली सड़क के ब्लॉक चौक के पास वाहन चेकिंग के क्रम में हुंडई वेरनाकार जिसका रजि० नम्बर- डब्ल्यूबी96एन6222 काफी तेजी से आ रही थी।जिसे रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में बैक लाइट के अन्दर छुपाकर रखे गये प्लास्टिक से रैप किया हुआ पैकेट बरामद किया गया। इस संबंध में पकड़ाये व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त पैकेट में गांजा है। तत्पश्चात विधिवत एनडीपीएस अधिनियमों के तहत मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में तलाशी ली गई।
तलाशी के क्रम में कुल 102 पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वज़न 62 किलो 740 ग्राम है। कार में दो पुरूष एवं एक महिला सवार थे। नाम पता पूछताछ करने के दौरान उन्होंने संतोष कुमार उम्र 32, गोलू कुमार उम्र 27 वर्ष, किरण लोहार उम्र 28 वर्ष बताया। पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा पकड़े गए व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि उक्त गांजा सिल्लीगुड़ी से पटना ले जाया जा रहा था। उक्त घटना के संबंध में कांड सं0-454/22, दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। कांड अनुसंधानन्तर्गत है। वहीं पुलिस को इन लोगों के पास से कुल 5 हज़ार 350 रुपया, पांच मोबाइल फोन एवं 02 नंबर प्लेट जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एएस04जे2021 है बरामद किया गया।
