विजय गुप्ता, सारस न्यूज, किशनगंज।
पुलिस कॉन्स्टेबल ऋषि झा व सीता कुमारी का चयन बिहार अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित मेजर पद व दारोगा पद के लिए हुआ है। मूल रूप से बेनीपट्टी के बसैठ गांव के रहने वाले ऋषि का चयन मेजर व सीता कुमारी का चयन दारोगा पद के लिए हुआ हैं। ऋषि के पिता दिनेश झा गांव में किसान हैं। ऋषि तीन बेटों में सबसे छोटे है। ये अपनी सफलता का श्रेय पिता दिनेश झा एवम् माता शशि देवी व अपने दोस्तों को दे रहे हैं। इससे पहले भी बिहार अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित 2446 दारोगा परीक्षा में सफल हुए थे। लेकिन अंतिम रूप से चयनित नहीं हुए थे। वही किशनगंज जिला बल में तैनात महिला कांस्टेबल सीता कुमारी का चयन भी दारोगा पद के लिए हुआ है। सीता मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के मरवन भटौना की रहने वाली है। सीता के पिता भोला पासवान भी किसान है। सीता को उनके पति अजय पासवान से दारोगा बनने की प्रेरणा मिली। अब बीपीएससी लक्ष्य है। सबसे खास यह कि सीता छह बार कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रह चुकी है। पुलिस की अति व्यस्ततम नौकरी में रहने के बाद भी ऋषि व सीता को जो समय मिलता था। पढ़ाई के लिए निकालती थी।

