Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज प्रखंड के हालामाला पंचायत सरकार भवन में सरकारी कामकाज का डीएम ने किया निरीक्षण, हालामाल पंचायत में विशेष सर्वेक्षण कार्य की हुई समीक्षा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के निमित गुरुवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री ने किशनगंज प्रखंड के हालामला पंचायत सरकार भवन में सरकारी कामकाज और अभिलेख संधारण का निरीक्षण किया। मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो जफर आलम भी मौजूद रहे।
डीएम ने किशनगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हालामाला के पंचायत सरकार भवन में जाकर पंचायत में चल रहे योजनाओं से संबंधित अभिलेख का निरीक्षण किया। डीएम द्वारा पंचायत में चल रहे विशेष सर्वे संबंधी कार्यों का भी निरीक्षण किया गया एवं वहां उपस्थित अमीन एवं सहायक बंदोबस्त अधिकारी से विशेष सर्वेक्षण और बंदोबस्त कार्यों की समीक्षा भी की गई।

डीएम श्रीकांत शास्त्री ने पूरे पंचायत सरकार भवन के सभी कमरों में भ्रमण कर यथा आरटीपीएस काउंटर, राजस्व कर्मचारियों के बैठने का कक्ष, पंचायत समिति सदस्य के बैठने का कक्ष इत्यादि का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिया गया। किशनगंज डीएम श्रीकांत शास्त्री ने पंचायत में क्रियाशील पंचायती राज विभाग की योजनाओ के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो जफर आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी किशनगंज नीरज कुमार, पंचायत सचिव हालामाला, उक्त पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक, आवास सहायक, विकास मित्र, मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *