• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय बाल सलाहकार की समिति बैठक।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

किशनगंज प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख रजिया बेगम की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बाल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में चाइल्ड लाइन कॉलेब समन्वयक मारगूब इल्मी चाइल्ड लाइन का परिचय दिया। वहीं काउंसेलर सबीह अनवर ने अप्रैल 2022 से सितंबर 2022 तक के कार्यक्रम व केस की पूरी समीक्षा प्रखंड विकास पदाधिकारी परवेज आलम के समक्ष प्रस्तुत किया।

बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ परवेज आलम, उपप्रमुख राबिया खातून, प्रमुख प्रतिनिधि जुबेर आलम, उपप्रमुख प्रतिनिधि असलम रेजा, बाल मजदूर पदाधिकारी दिलनवाज रागिब , चाइल्ड लाइन सदस्य जफर, फैजान, गंगा, शादाब के अलावा एमओ प्रिया गुप्ता, मुखिया इसहाक आलम, तैबुर रहमान, मोतिबुर रहमान, तनवीर आलम,संजीदा खातून,मुखिया प्रतिनिधि दरीब आलम, मोइनुद्दीन कालू, महफूज आलम, पंसस प्रदीप ठाकुर, पिंकी दास, विकास दास, चंदन पासवान,मुबारक हुसैन, सोएब आलम,मो.सुफियान,शहजाद अनवर शनाउल्लाह, पीएचसी बेलवा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के.के. कश्यप, बीएचएम अजय कुमार साह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *