• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज प्रीमियर लीग में फेमस फाइटर ने 6 विकेट से की जीत दर्ज, अंकित सिंह ने 5 विकेट चटखने के बाद शतक जड़ रचा इतिहास।


सारस न्यूज, किशनगंज।

बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित रूईधासा मैदान में चल रहे किशनगंज प्रीमियर लीग के आठवें और पुल बी के दूसरे मुकाबले में फेमस फाइटर ने रॉयल रायडर पर 6 विकेट से जीत दर्ज की है। टॉस जीतकर फेमस फाइटर ने रॉयल राइडर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। राष्ट्रगान के बाद बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल राइडर ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए दस विकेट पर 176 रन बनाए। हालांकि रॉयल राइडर के अंतिम 5 विकेट बल्ले से कमाल नही दिखा सके।

एक समय लग रहा था कि रॉयल रायडर का स्कोर 200 के पार होगा। रॉयल राइडर की ओर से स्टार खिलाड़ी इमरान नजीर ने 42, सूर्यम ने 3, मेराज ने 18, सतीश ने 4, तारिक ने 43, मनीष गिरी ने 19, विशाल पासवान ने 25, शब्बीर खान ने 5 रन जोड़े। फेमस फाइटर की ओर से अंकित सिंह ने हैट्रिक सहित कुल 5 विकेट झटके तो दुर्गेश को 3 सफलता मिली। वहीं राहुल चौधरी और अमित को 1-1 विकेट से ही संतोष करना पड़ा।

177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फेमस फाइटर की खराब शुरुआत रही। 27 के स्कोर पर उनके दो बल्लेबाज पैवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद अंकित सिंह के साथ अमित ने बड़ी साझेदारी कर मैच का रुख अपनी टीम की ओर किया। अमित के आउट होने के बाद दुर्गेश ने शतकवीर अंकित सिंह का साथ देते हुए जीत की औपचारिकताएं पूरी की। हैट्रिक सहित 5 विकेट लेने वाले और धुआंधार शतक लगाकर टीम की जीत तय करने वाले बल्लेबाज अंकित सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्हें किशनगंज के एसडीएम साकेत सुमन के हाथों मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *