राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश झा के अध्यक्षता में बंगाल व बिहार के वरिष्ठ पत्रकार शक्ति प्रसाद ज्वारदार, उर्दू और हिंदी के वरिष्ठ पत्रकार मुहम्मद अजीमुद्दीन और दैनिक आज के वरिष्ठ पत्रकार सुबोध कुमार साह का किशनगंज प्रेस एसोसिएशन में जोरदार स्वागत फूलों की माला पहनकर किया गया साथ ही सम्मान सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस दौरान किशनगंज प्रेस एसोसिएशन के संगठन को मजबूत बनाने को लेकर सभी सदस्यों ने चर्चा किये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद किशनगंज प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश झा, सचिन अजहर रामानी, कोषाध्यक्ष शंभू रविदास, एनडीटीवी के पत्रकार शबनम खान, दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ आकाश झा, दैनिक भास्कर के पत्रकार मिथिलेश झा, हिंदुस्तान के पत्रकार मयंक प्रकाश, अविनाश चंद्र, किशनगंज रिपोर्टर के पत्रकार राजीव रंजन उर्फ बावला, दीपक कुमार, दैनिक समाज जागरण के पत्रकार वीरेंद्र चौहान, ज़ी टीवी बिहार झारखंड के पत्रकार मोना दा, प्रभात खबर के पत्रकार राहुल कुमार सन्मार्ग के पत्रकार मोबिद हुसैन, एवं अन्य किशनगंज प्रेस क्लब एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे।
