• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज – बढ़ते अपराध को देखते हुए सड़कों पर उत्तरे SDPO, कई वाहनों को किया जप्त

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़।

किशनगंज में इन दिनों अपराधिक गतिविधियां सर चढ़कर बोल रही हैं। अपराधी दिनदहाड़े पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं, लगातार महिलाओं के गले से चेन की छिनतई हो रहा है, और बैंक से नगद निकासी करने वालों की नगद छीन ली जाती है। दिनदहाड़े पलक झपकते नई नई मोटरसाइकिल की चोरी हो जा रही है।

एक ही दिन में जिले के धर्मशाला रोड एवं शहर के खगड़ा में आधा दर्जन जगहों पर दुकानो एवं घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, जिसे देखते हुए पुलिस इन दिनों चोरों की धरपकड़ के लिए, दो पहिया वाहन सह मोटरसाइकिल का विशेष जांच अभियान चलाया गया है, जिसके तहत आज 31 जुलाई दिन शनिवार को शहर के डेमार्केट चौक पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी अपने पूरे दलबल के साथ वाहन चेकिंग करते दिखे जहां वाहन चालकों का ऑनर बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण, हेलमेट, पैर में जूता आदि की विशेष जांच पड़ताल की जा रही थी ,और तो और खास तौर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पल्सर और अपाची बाइक पर पैनी नजर रखे हुए थे, क्योंकि महिलाओं के गले से चयन की छिनतई और नगद छिनतई की घटना को इन्हीं बाइक के मदद से अंजाम दी जाती है। मौके पर मौजूद अनवर जावेद अंसारी ने दर्जनों दो पहिया वाहन सह मोटरसाइकिल को जपत किया, जिन बाइकों को किशनगंज टाउन थाना लाया गया है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी से चेन छीनने वाले गिरोह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कुछ पश्चिम बंगाल का गिरोह बिहार के किशनगंज में आकर इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिसमें कईयों को पुलिस द्वारा धर दबोचा गया है, जिनके सहारे पुलिस इनके मुख्य सरगना तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। खबर लिखे जाने तक जिले के कई चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था, जो आगे भी लगातार चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *