सारस न्यूज, किशनगंज।
बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती विजयोत्सव के रुप में मनाई गई। बाबू वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद गणमान्यों ने सर्वप्रथम बाबू वीर कुंवर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उसके बाद उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की गई। साथ ही बस स्टैंड परिसर में बाबू वीर कुंवर सिंह की भव्य प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया गया। मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान, आयोजक सुरेंद्र सिंह, पवन सिंह, संजय सिंह बृजेश सिंह सहित कई गणमान्य नागरिकों ने उनके कृतित्व का बखान किया। इस मौके पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया। बाबू वीर कुंवर सिंह के जीवन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद सुशांत गोप ने युवा पीढ़ी को उनके कृतित्व की याद दिलाने को बाबू वीर कुंवर सिंह की भव्य मूर्ति स्थापित करने का प्रण लिया। मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, उपाध्यक्ष निखत परवीन, पार्षद मो. कलीमुद्दीन, हरेराम अग्रवाल मनीष जालान, कुंदन सिंह, ललित मित्तल, पवन सिंह ने कार्यक्रम में भाग लेकर अपने विचार को साझा किया।
