Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर शव को सड़क पर रखकर किया जाम, घायल मिले युवक की इलाज के दौरान मौत।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज/बहादुरगंज।

28 सितंबर को किशनगंज ब्लॉक चौक पर घायल अवस्था में सड़क किनारे घायल मिले मिन्हाज आलम की इलाज के दौरान सिलीगुड़ी में मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने शुक्रवार को शव यहां आते ही किशनगंज- बहादुरगंज पथ स्थित जनता हाट में शव को सड़क पर रख कर रोड जाम कर दिया। कुछ स्थानीय लोग भी साथ आ गए और सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और मामले की जांच की मांग करने लगे। जिले की सबसे व्यस्त और चार प्रखंडों से जिला मुख्यालय को जोड़नेवाली सड़क के जाम होते ही दोनों ओर वाहनों का लंबा काफिला लग गया।

घटना की सूचना पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, कोचाधामन थानाध्यक्ष आरिज एहकाम, सअनि वीर प्रकाश सिंह सदल बल मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे। चार घंटे की लंबी मशक्कत के बाद देर शाम परिजन माने और जाम समाप्त हुआ। इस दौरान करीब साढ़े चार घंटे तक किशनगंज-बहादुरगंज पथ जाम रहा। उधर पत्नी का कहना है कि जमीन विवाद में हत्या की गई है।

परिजन बता रहे हत्या : परिजनों ने मिन्हाज की मौत को हत्या बताया है। मृतक की पत्नी सादमा प्रवीन का आरोप कि अलता बाड़ी गांव में कुछ लोगों के साथ उनके पति का जमीन विवाद था और यही हत्या का कारण है। वह 28 सितंबर की देर शाम बाइक से किशनगंज से घर आ रहे थे कि तभी ब्लाक चौक किशनगंज के पास वह घायल अवस्था में पड़े मिले।

इलाज के दौरान हुई मौत : एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि युवक की सड़क दुर्घटना हुई थी। जिसका सिलीगुड़ी में इलाज के दौरान मौत हो गया। परिजनों ने आरोप लगाया था कि युवक को मारा गया है जिसे दुर्घटना का रुप दे दिया गया है। इसी को लेकर सड़क जाम किया गया था। जिसे हटा दिया गया है। फिलहाल पुलिस कैम्प कर रही है। सड़क जाम करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। उन लोगों के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया जाएगा।ब्लॉक चौक के समीप मिला था घायल मिन्हाज बहादुरगंज प्रखंड के अलताबाड़ी गांव निवासी 35 वर्षीय मिन्हाज आलम 28 सितंबर की देर शाम घायल अवस्था में किशनगंज ब्लाॅक चौक के समीप सड़क किनारे मिला था।

स्थानीय लोगों की नजर पड़ने के बाद किसी ने युवक की शिनाख्त कर इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। फिर परिजनों के द्वारा बुरी तरह घायल मिन्हाज को बेहतर इलाज के लिए सिलिगुड़ी ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को उसका शव किशनगंज पहुंचने के बाद परिजन और संबंधी आक्रोशित हो उठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *