सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज-बहादुरगंज मुख्य सड़क के धनपुरा के समीप तेजरफ्तार ऑटो की ठोकर से एक चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गए। बहादुरगंज पीएचसी में तैनात चिकित्सक निसार अहमद मंगलवार सुबह अपनी बाइक से किशनगंज आ रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेजरफ्तार से आ रही ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे चिकित्सक सड़क पर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल चिकित्सक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।
