सारस न्यूज, किशनगंज।
बहादुरगंज गोपालपुर चौक के समीप ट्रैक्टर-मोटरसाइकिल में हुई भिड़ंत में किशोरी की हुई मौत। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम किशनगंज-बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर गोपालपुर के समीप तेज रफ्तार मोटरसाइकिल एवं ट्रैक्टर में टक्कर होने से मौके पर 13 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक और महिला गंभीर रूप से जख्मी हुई है, जिसका इलाज जारी है।

घटना की सूचना पर बहादुरगंज पुलिस मौके पर पहुँचकर मृतक किशोरी के शव को पोस्टमार्टम हेतु किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही जख्मी महिला को भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। बहादुरगंज थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि मृतक किशोरी की पहचान मुस्कान उम्र 13 वर्ष पिता-जाबिर आलम, झींगाकाटा के रूप में हुई है। बताया कि मृतक किशोरी अपने रिश्तेदार के घर सोनादिघी आयी थी, और वापस अपने घर जा रही तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर किशोरी की मौत हो गई। वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर एवं मोटरसाइकिल को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस द्वारा पकड़कर थाना परिसर लाया गया है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।